मेरठ, अक्टूबर 28 -- भैंसाली मैदान में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावाधान में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को युवा संवाद का आयोजन हुआ। युवा संवाद में संत चिन्मयानंद बापू ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संत चिन्मयानंद बापू ने कहा कि युवा संवाद में कोई प्रवचन करने नहीं, बच्चों से संवाद करने आया हूं। हमें जीविका के लिए नहीं, जीवन के लिए पढ़ना है। केवल डिग्री के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ना है। ज्ञान किसी भी क्षेत्र का हो हमेशा उपयोगी होता है। चाहें वह कला का ज्ञान हो, संस्कृति का हो, संस्कारों का हो या फिर वैज्ञानिक ज्ञान हो, अध्यात्म का ज्ञान हो, कभी व्यर्थ नहीं जाता। जिससे हम ज्ञान प्राप्त करते हैं उनके प्रति श्रद्धा होनी चाहिए। शिक्षक के प्रति आदर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में नियम बनाओ स...