बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बीहट, निज संवाददाता। हर्ल टाउनशिप के मैदान में गुरुवार को सत्संग सह प्रवचन महोत्सव के तहत निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर डा. स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि गंगा यमुना एवं सरस्वती की त्रिवेणी ही सत्संग होता है। बिहार खाासकर बेगूसराय धर्म के प्रति समर्पण से लेकर श्रद्धा, भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के क्षेत्र में आगे रहा है। उन्होंने लोगों को अपने धर्म पर अडिग रहने की नसीहत देते हुए कहा कि उनकी नजर में जो सनातन का नहीं, वो किसी काम का नहीं होता है। बेगूसराय में पहली बार आये निरंजन पीठाधीश्वर ने कहा कि महादेव की कृपा हुई तो वे बहुत जल्द बेगूसराय रामकथा या फिर श्रीमद्भागवत कथा के लिए आएंगे। प्रवचन के दौरान निरंजन पीठाधीश्वर ने श्रीराम के जन्म प्रसंग की कथा कही। उन्होंने बेगूसराय में बढ़ते कैंसर के प्रकोप के...