सीवान, अक्टूबर 8 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सामने सोमवार को विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर बड़े पैमाने पर सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। विधायक ने एक साथ प्रखंड कार्यालय के सामने लगे शिलापट्ट का अनावरण कर 80 सड़कों का उदघाटन व 59 सड़कों का शिलान्यास किया। विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि आप सभी ने जो विश्वास हमपर जताया है। उसके लिए हम आजीवन ऋणी रहेंगे। हमने आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है। समय के अभाव में आज ही चुनाव की घोषणा के पहले दरौंदा विधानसभा के 139 सड़कों का एक साथ शिलान्यास व उदघाटन किया गया। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एक जगह से शिलापट्ट का अनावरण कर उदघाटन व शिलान्यास होना सीवान जिले के लिए रिकार्ड है। यह दरौंदा की जनता की उपलब्धि है। आप सभी दरौंदा विधानसभ...