भभुआ, जून 21 -- (पेज चार) चांद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने योगाभ्यास किया। इससे होनेवाले लाभ पर परिचर्चा भी की गई। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि जो व्यक्ति योगाभ्यास करता है, वह निरोग रहता है। उन्होंने बताया कि 40 साल की उम्र के बाद प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में गिरावट शुरू हो जाती है। महिला और पुरुष दोनों के हार्मोन के स्तर में गिरावट होने लगती है। हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम योग करें। शिविर में बीएचएम चन्दन कुमार, जीएनएम संतोष कुमार, संजय कश्यप, एएनएम में सीमा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सोनम कुमारी सहित दर्जनों कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...