गढ़वा, जुलाई 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स में गतिरोध बढ़ गया है। पूर्व अध्यक्ष संतोष केशरी के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने के मामले में मंगलवार को गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा के साथ शहर के व्यवसायियों का एक पत्रकार वार्ता आदर्श होटल में हुआ। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि संतोष चैंबर के अध्यक्ष को लेकर बैठक सहित अन्य ड्रामा नगर परिषद चुनाव को देखते हुए कर रहे हैं। वर्ष 2018 में भी जब नगर परिषद का चुनाव होना था तो उससे पहले सितंबर 2017 में भी कुछ लोगों के साथ बैठक कर उन्होंने स्वयं को कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित कर लिया था। उक्त वजह से उनको गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य से निष्कासित भी कर दिया गया था। ऐसे में जब वह चैंबर के सदस्य भी नहीं हैं तो उनको चैंबर के सदस्यों की बैठक बुलाना व स्वयं को कार्यवाहक अध्यक्ष बताना हा...