नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन बिहार बनाम अरुणाचल के मैच में ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी नहीं हुआ। रिकॉर्ड्स की बारिश। चकनाचूर होते रिकॉर्ड। पहले वैभव सूर्यवंशी का तूफान चला। 36 गेंद में शतक के साथ लिस्ट ए के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जो कुछ ही देर बाद तीसरा भी हो गया और फिर चौथे पर खिसक गया। बिहार के कप्तान सकीबुल गनी के बल्ले ने गदर काट दिया। जो वैभव सूर्यवंशी नहीं कर पाए, वो गनी ने कर दिया। 26 साल के सकीबुल गनी ने लिस्ट ए का सबसे तेज शतक जड़ दिया। सिर्फ 32 गेंद में शतक। बिहार ने वनडे मैच में वो कर दिखाया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन का एवरेस्ट खड़ा कर दिया। लिस्ट ए का महारिकॉर्ड।मैच नहीं ये तो रिकॉर्ड की बारिश थी बिहार बनाम अरुणाचल मैच में रिकॉर्ड की बारिश हुई। यूं ही न...