पटना, सितम्बर 16 -- मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह सोमवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने साफ कर दिया। वे अब एनडीए के सदस्य है। मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि 'मुझे जनता के बीच रहना पसंद है। मैं राजग का सदस्य हूं। कुछ लोग कहते थे, कि मैं पार्टी में रहकर ही जीतूंगा, लेकिन मैंने उन्हें निर्दलीय जीतकर भी दिखाया। अनंत सिंह ने ये भी दावा किया कि जो विरोधी उनके खिलाफ उतरेगा उसकी जमानत जनता जब्त करा देगी। क्योंकि जनता मेरे साथ है। एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन समेत एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर ललन सिंह ने कहा कि मोकामा के पहले रक्षक सीएम नीतीश कुमार और दूसरे अ...