गढ़वा, सितम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने दिशा की बैठक में कई प्रमुख समस्याओं की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। मेराल प्रखंड गोदाम से 2300 क्विंटल अनाज गबन का मामला उठाया। विधायक ने डोर स्टेप डिलीवरी में कम राशन और कम महीना का राशन देने का गंभीर आरोप रमकंडा और रंका से संबंधित उठाया। उन्होंने चिनिया प्रखंड के कई टोला में विद्युतीकरण की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी नियम के विपरीत जाकर पीपीई मोड का बहाना लेकर करोड़ों रुपए गबन और जरूरतमंद को दुकान एलॉट के मामला को उठाया। उन्होंने कहा कि जो लोग दुकान लेने के असली हकदार थे उन्हें नहीं मिला। उन्होंने मामले को भी गंभीरता से उठाते हुए अगली बैठक में विज्ञापन के साथ उपस्थित होने को कहा। विधायक ने अन्नराज सिंचाई योजना म...