रामपुर, अक्टूबर 21 -- यूपी में दीया को लेकर सियासत तेज हो रही है। इस विवाद तेज हो रहा है। इस बीच अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान का दिवाली को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आजम खां एक निजी चैनल से बातचीत में आजम खान कह रहे हैं-जो लोग दीया जला सकते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान ने दीपावली पर्व को लेकर बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक निजी चैनल से बातचीत में आजम खां ने कहा है कि जो लोग दीये जला सकते हैं वे कुछ भी जला सकते हैं। हालांकि, आजम खान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि-दिवाली के इस पर्व पर दीये जलते नहीं, बल्कि रोशन होते हैं, उनका मकसद उजाला देना और ठंडक देना होता है, ...