नई दिल्ली, मई 29 -- इंग्लैंड वर्सेस जिम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की मौजूदा रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पहले पायदान पर बने हुए हैं, मगर उनके लिए खतरा उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी बन रहे हैं। रूट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में मात्र 34 रन बनाए थे, वहीं हैरी ब्रूक ने 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ब्रूक अब रूट से नंबर-1 का ताज छीनने के और नजदीक पहुंच गए हैं। दोनों इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच अब मात्र 15 रेटिंग का ही अंतर रह गया है। यह भी पढ़ें- आपस में भिड़े SA-BAN के खिलाड़ी, हाथापाई तक पहुंची बात; VIDEO जो रूट 888 रेटिंग अंक के साथ पहले पायदान पर हैं, वहीं उनके ठीक पीछे हैरी ब्रुक 873 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बात टॉप-5 की करें तो जो रूट और हैरी ब्रूक ...