नई दिल्ली, जून 22 -- भारत के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में भले ही इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट बड़ी पारी नहीं खेल पाए हो, मगर 28 रन बनाकर भी वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। यह रिकॉर्ड है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का। सचिन तेंदुलकर ने 2011 में आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा किया था, इसके 14 साल बाद अब जाकर उनका यह रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब रहा है। बता दें, जो रूट ने अपनी इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में सनथ जयसूर्या को भी पछाड़ा है। यह भी पढ़ें- बुमराह की ये गलती कहीं पड़ ना जाए भारी, आखिरी ओवर में कर बैठे 'कांड'इंग्लैंड में IND vs ENG सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 14...