नई दिल्ली, अगस्त 3 -- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने रविवार को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में शतक लगाया और अब ओवल में भी शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। मैनचेस्टर में शतकीय पारी के दौरान वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से काफी शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने चैंपियनशिप में 20 शतक लगाए हैं और वह ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। जो रूट ने 69वें टेस्ट मैच की 126वीं पारी में 6000 रन पूरे किए। जो रूट क...