नई दिल्ली, जनवरी 25 -- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 3 मैच की श्रीलंका वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 219 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। जो रूट ने इस दौरान 2 विकेट लिए। वहीं 220 के टारगेट का पीछा करते हुए रूट ने 75 रनों की अहम पारी खेली। इंग्लैंड ने 22 गेंदें और 5 विकेट शेष रहते मैच को अपने नाम किया। जो रूट को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें- U19 वर्ल्ड कप सुपर-6 का शेड्यूल हुआ साफ, इस दिन भारत-पाकिस्तान मैच श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतते ही जो रूट ने इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के लिए...