नई दिल्ली, अगस्त 3 -- इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने रविवार को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में 374 रनों का पीछा करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 152 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 105 रन जुटाए। यह रूट के टेस्ट करियर का 39वां शतक है। उन्होंने एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रूट घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 24वां टेस्ट शतक जमाया और नंबर-1 बन गए। रूट ने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ा। तीनों ने अपने घर पर टेस्ट क्रिकेट में 23-23 शतक लगाने का कारनामा किया। वहीं, ...