नई दिल्ली, मई 23 -- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन का आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया है। वह सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोटिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ये कारनामा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, जो रूट ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट के पहले दिन हासिल की। इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच यह टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। मेजबानों ने पहले बैटिंग करते हुए मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बोर्ड पर लगाए। जो रूट 34 रन बनाकर आउट हुए है। यह भी पढ़ें- गुजरात का टूट सकता है टॉप-2 का सपना, अब RCB-PBKS पर निगाहें: समझें समीकरण जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा अपने 153वें मैच में छुआ। वह अब सबसे कम मैचों में 13...