नई दिल्ली, जनवरी 25 -- जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर ना सिर्फ इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि वह ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। रूट ने कोलंबो में हुए दूसरे वनडे में 2 विकेट चटकाने के साथ 75 रनों की अहम पारी खेली। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जो रूट के इंटरनेशनल करियर का 27वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जो रूट ने स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में रन मशीन विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। यह भी पढ़ें- T20 WC से बाहर किए जाने के बाद BAN में बवाल, BCB डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा स्टीव स्मिथ ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर मे...