नई दिल्ली, जुलाई 25 -- इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 31 रन पूरा करते ही उन्होंने इस लिस्ट में जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच के दौरान जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने थे। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उसके बाद रिकी पोंटिंग हैं। जो रूट तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि उनके पास रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ने का मौका है। सचिन तेंदुलकर ने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं। उन्होंने 51 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग ने 168 मैचों में 13378 रन बनाए हैं। रूट क...