नई दिल्ली, जनवरी 27 -- इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए एक और शानदार शतक जड़ दिया है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में रूट ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्का लगाया। रूट की इस संयमित और प्रभावशाली पारी की बदौलत इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 357/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर श्रीलंका के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इस शतकीय पारी के साथ ही जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में विराट कोहली के और करीब पहुंचने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है। वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ियों की सूची म...