नई दिल्ली, अगस्त 25 -- दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड के लिए रनों का अंबार लगा चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रूट के खाते में फिलहाल 158 टेस्ट में 13543 रन हैं जबकि सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट में 15921 रन जुटाए। रूट ने कई सालों तक इंग्लैंड की कप्तानी भी की। रूट को लेकर सचिन ने दो भविष्यवाणी की थीं, जो सच साबित हुईं। महान बल्लेबाज सचिन ने खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने रूट को जब पहले मैच में देखा तो मुझे तभी पता चला गया था कि वह ना सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान बनेंगे बल्कि बड़े खिलाड़ी बनेंगे। बता दें कि रूट ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ किया था। उन्होंने नागपुर में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसकी पहली पारी में 73 और दूसरी पारी ...