नई दिल्ली, जुलाई 11 -- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट में अपने शतक से मात्र एक रन दूर है। पहले दिन के खेल में रूट पूरी तरह छाए रहे। 191 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 9 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए। आखिरी ओवर में रूट के पास शतक पूरा करने का मौका था, मगर फुर्तीले रवींद्र जडेजा के आगे उन्होंने कोई रिस्क नहीं लिया और दिन के अंत तक खुद को 99 के स्कोर पर ही रखा। आज यानी मैच के दूसरे दिन मात्र 1 रन बनाते ही वह अपने टेस्ट करियर का 37वां और इंटरनेशनल करियर का 55वां शतक पूरा कर लेंगे। ऐसे में वह एक झटके में दिग्गज राहुल द्रविड़ और महेला जयवर्धने के अलावा स्टीव स्मिथ को पछाड़ देंगे। यह भी पढ़ें- IRE के गेंदबाज ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्...