नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के टेस्ट करियर पर उस समय सबसे बड़ा दाग लगा जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2025 के पहले टेस्ट में फेल हुए। पहली पारी में रूट खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 8 रन बनाए। इस मैच में दोनों ही बार मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया। जो रूट अब टॉप-7 बल्लेबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही बिना शतक जड़े सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, उन्होंने इस शर्मनाक लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत को मिली दूसरी बार वॉर्निंग, अब की ये गलती तो भारत पर लगेगा जुर्माना जो रूट से पहले दिलीप वेंगसरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में बिना शतक जड़े सबसे अधिक 28 पारियां खेली थी, मगर पर्...