नई दिल्ली, जुलाई 25 -- भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट का बल्ला आग उगल रहा है। सीरीज का दूसरा शतक जो रूट के बल्ले से आया है और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 38वीं बार टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी जो रूट ने भारत के खिलाफ खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 51 शतक इस फॉर्मेट में जड़े हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 45 शतक टेस्ट क्रिकेट में ठोके हैं। लिस्ट में तीसरा ना...