दुमका, अक्टूबर 1 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर हंसडीहा के पगवारा गांव में आयोजित 9 दिवसीय राम कथा के अंतिम दिन कथा वाचिका दिव्या देवी द्वारा रावण वध और राम के राज्याभिषेक का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर हम भी अपने हृदय भवन में सीता सहित राम को धारण कर ले तो हमारा जीवन सफल हो जाए। कहा जो रामजी का कृपा पात्र बन जाता है उस पर सारा जगत कृपा बरसाता है। कहा कि संसार में बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए वह अच्छाई के सामने कभी टिक नहीं सकती। अच्छाई और सच्चाई की सदा ही विजय होती है। पापियों के पाप का घड़ा आखिर भरता ही है। उसके पाप ही उस व्यक्ति के अंत का कारण बन जाते है। भगवान पापियों का विनाश करते ही है। इसलिए व्यक्ति को सदा ही सन्मार्ग पर ही चलना चाहिए। मानव जीवन पाया है तो मानव जीवन को साकार करने का...