मेरठ, जून 22 -- विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह सरधना पहुंचे। ऐतिहासिक चर्च परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। उन्होंने युवाओं से अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पार्टी नेताओं से कहा कि जो अच्छे से योग आसन करेगा तो इस बार उसी को टिकट दिया जाएगा। जयंत चौधरी ने कहा कि बहुत से लोगों की टिकट लेते समय सांस फूल जाती है। ऐसे में स्वस्थ लोगों का चयन होना चाहिए। अच्छे वो होते हैं, जिनका स्वास्थ्य और विचार अच्छा होता है। इस कारण ही उन्होंने चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाने की बात सदन में रखी थी। जयंत चौधरी ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आंतरिक शांति और आत्मबोध की सशक्त प्रक्रिया...