कोडरमा, अक्टूबर 5 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। "एक मंच, एक लक्ष्य - सशक्त युवा, सशक्त राष्ट्र" के नारे के साथ देशभर की 850 शाखाओं और झारखंड की 85 शाखाओं में एक साथ कार्यक्रम हुआ। झुमरी तिलैया में भी यह आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें आम से लेकर खास तक लोगों ने भाग लिया और शहर को "ग्रीन तिलैया-क्लीन तिलैया" बनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्वच्छता किसी एक दिन का कार्य नहीं, इसे जीवनशैली बनाना होगा। उन्होंने हर मोहल्ले में नागरिक समिति के गठन और बेहतर सफाई रखने वाले मोहल्लों को मंच द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।...