बाड़मेर, नवम्बर 27 -- बाड़मेर में हाल ही में दिशा समिति की बैठक हुई, जिसमें स्थानीय सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और विधायक रविंद्र सिंह भाटी कामों के पूरा ना होने की वजह से कलेक्टर टीना डाबी समेत अन्य अधिकारियों पर भड़क गए, इस दौरान उन्होंने उनको कड़ी फटकार भी लगाई। इस बैठक के कुछ वीडियो अब सामने आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सांसद व विधायक को अधिकारियों से विभिन्न जनहित से जुड़े मुद्दों पर सवाल-जवाब करते और जवाब से असंतुष्ट होने पर उनकी खिंचाई करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने बैठकें होने लेकिन कोई काम नहीं होने पर भारी नाराजगी जताई और कटाक्ष करते हुए पूछा कि आप लोग मीटिंग में क्या सिर्फ समोसे खाने आते हो इस बैठक के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लापरवाही को लेकर अधिकारियों को कड़ी फ...