कानपुर, मार्च 21 -- कानपुर। श्री पंच प्यारे धर्म प्रचारक सभा के गुरुद्वारा नवाबगंज में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय समागम में रागी भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी ने बबीहा अमृत वैले बोलेया व जो मांगे ठाकुर अपने से सोई-सोई देवे शबद का गायन कर संगत को निहाल किया। संगत शबद सुनकर भाव विभोर हो गई। इसके बाद अरदास की गई। गुरु का लंगर छका गया। गुरुद्वारा प्रबन्धक सरदार मान सिंह बग्गा ने धन्यवाद दिया। यहां मुख्य रूप से सरदार कृपाल सिंह, सरदार कंवरप्रीत सिंह, अश्वनी कुमार, सरदार हरजिन्दर सिंह, सरदार जसपाल सिंह, सरदार मंदीप सिंह, सरदार बलविन्दर सिंह, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...