नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने एक अजीबोगरीब मामले की सुनवाई करते हुए एक ऐसे शख्स को जमानत दे दी, जो एक लड़की की हत्या के आरोप में पिछले सात साल से जेल में बंद है। खास बात यह है कि शख्स को जिस लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, वह कुछ वक्त बाद ही जीवित मिल गई। जबकि जिस लड़की की लाश बरामद हुई थी, उसकी पहचान अबतक रहस्य बनी हुई है और अबतक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जिसके बाद इस मामले की जांच में ढिलाई बरतने को लेकर हाई कोर्ट ने पुलिस की भी खिंचाई की। शख्स को जमानत देते हुए जस्टिस गिरीश कठपालिया ने 21 अप्रैल को कहा, 'कम से कम यह तो कहना ही होगा कि इस मामले की जांच ने इस अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।' आगे उन्होंने कहा, 'अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और जहां तक आखिरी बात देखे जाने की परिकल्पना का सवाल है, ...