मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। न्यू फोरलेन पताही स्थित 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को व्यास पीठ की पूजा की गई और कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के द्वितीय सत्र में पंडित गौरांगी गौरी ने कहा कि कैसे भगवान शिव ने मां पार्वती को अमरकथा सुनाई। कैसे सुखदेव जी का जन्म हुआ और कैसे भगवत जी की रचना वेदव्यास जी ने की। साथ ही, राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई और बताया कि कलयुग का वास जुआ में, शराब में होता है, जो मदिरा पान करता है, उसका विनाश हो जाता है। उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील की एवं अपनी संस्कृति को बचाने और सनातन धर्म का ध्वजा लहराने के लिए प्रेरित किया। मुख्य यजमान राकेश कुमार गुड्डू ओझा ने कहा कि कथा वाचिका को सुनने बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंच रहे हैं। यज्ञ अध्यक्ष मनीष कु...