नोएडा, मार्च 12 -- नोएडा फेज वन थानाक्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में थार गाड़ी से कई वाहनों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थार चालक की पहचान करने के लिए पुलिस जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोरना गांव निवासी सचिन ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली निवासी व्यक्ति से पुरानी थार खरीदी थी। थार अभी सचिन के नाम पर ट्रांसफर नहीं हुई थी। मंगलवार को सचिन थार गाड़ी में स्टीकर लगवाने के लिए कार मार्केट आया था। यहां पर स्थानीय लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। दावा है कि एक पक्ष के लोगों ने सचिन की थार का शीशा तोड़ दिया और वाहन पर पत्थर फेंके। सचिन पक्ष की ओर से भी मारपीट की गई। हालांकि दूसरे पक्ष के लोग जब भारी संख्या म...