एक संवाददाता, अगस्त 11 -- बिहार में भीड़ ने एक सनकी युवक को पीट-पीट कर मार डाला। सनसनीखेज वारदात छपरा जिले की है। यहां तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में शनिवार की देर शाम चाकू मार कर बेहरमी से आठ लोगों को घायल करने वाले एक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। मृतक मशरक तख्त निवासी हरेंद्र तिवारी का पुत्र बिट्टू तिवारी बताया जाता है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की देर संध्या में बाइक से युवक गांव आया और उसके सामने जो मिला उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता गया। उसने महिला ,पुरुष , बच्चे सहित आठ लोगों को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। डीह छपिया में चाकू से घायल लोगों में सुनैना देवी,अनीता गिरि,सोनू गिरि,उमा कुंवर, सवरिया देवी, नेहा देवी, सुनीता देवी शामिल हैं। उक्त लोग...