नई दिल्ली, जुलाई 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित एक रैली को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने घुसपैठियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा है कि TMC ने घुसपैठियों के पक्ष में मुहिम शुरू कर दी है और TMC की साजिश पूरे देश में उजागर हो गई है। उन्होंने आगे कहा तृणमूल की सरकार घुसपैठियों के समर्थन में खुलकर आ गई है लेकिन जो भी इस देश का नागरिक नहीं है, उसके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में करीब 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। इनमें तेल और गैस, बिजली, रेल और सड़क से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। दुर्गापुर रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए पी...