बुलंदशहर, जून 15 -- अहार क्षेत्र में स्थित डेरा बाबा खड़क सिंह के दरबार में शनिवार को अंतिम भेंट हुई, जिसमें करीब सवा लाख से अधिक सिख श्रद्धालुओं ने अरदास लगाई।मत्था टेकने के लिए समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जयकारों से पूरा गुरुद्वारा परिसर भक्तिमय हो गया। रविवार को महाप्रसाद पाकर श्रद्धालुओं लौटना शुरू हो जाएंगे। शनिवार को डेरा बाबा खड़क सिंह दरबार में अंतिम भेंट में अरदास लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम भेंट में वह श्रद्धालु भी शामिल हो जाते हैं जो मेले की प्रथम भेंट से शामिल नहीं होते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही डेरा परिसर की परिक्रमा शुरू कर दी गयी थी। कुछ श्रद्धालु ढ़ोल बाजे के साथ परिक्रमा करते नजर आए। परिक्रमा लगाकर श्रद्धालुओं ने अरदास लगाई और मुरादें मांगीं। ...