कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें गुरता गद्दी दिवस और नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की 350 वीं शहादत शताब्दी को समर्पित नगर कीर्तन (जागृति यात्रा) गुरुवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो गई। हजारों की संगत ने नगर कीर्तन को जो बोले सो निहाल के जयकारे के बीच पुष्पवर्षा कर भारी मन से विदाई दी। पटना साहिब से रवाना हुआ नगर कीर्तन बुधवार शाम को शहर आया था। यहां उसका भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन रात में गुरुद्वारा रंजीत नगर में रुका। प्रातः काल गुरुद्वारा रंजीत नगर में बड़ी संख्या में संगत को तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब के हजूरी रागी भाई कविंदर सिंह ने तेग बहादर के चलत भयो जगत के सोक, है है है सभ जग भयो जय जय जय सुर लोक का गायन कर निहाल किया। तख्त साहिब के...