रुद्रपुर, जनवरी 2 -- सितारगंज,संवाददाता। आओ नगर कीर्तन दे दर्शन पाइये...। जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारों के बीच 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मैनाझुण्डी और आसपास के गांवों समेत यूपी में नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुग्रंथ साहिब की छत्र छाया में पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का संगत ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संगत ने गुरुग्रंथ साहिब को मत्था टेककर सुख, समृद्धि की कामना की। श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मैनाझुंडी से नगर कीर्तन निकाला गया। इससे पहले बुधवार को रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग पड़ा। यहां अरदास के बाद नगर कीर्तन प्रारम्भ हुआ। नगर कीर्तन ग्राम सरकड़ा, बिलहरा, बालपुर होकर निकला। नगर कीर्तन में ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ पैदल संगत सतनाम वा...