नई दिल्ली, फरवरी 26 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम की माली हालत को देखकर पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा है कि आप उन लोगों को सिस्टम में लाइए जो फ्री में भी काम करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआत के ही सप्ताह में बाहर हो गई। पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हारने के बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं और जैसे ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, वैसे ही आधिकारिक तौर पर मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। अहमद शहजाद ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू मे कहा, "चार दिन में आपके लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया। क्या आपका हमें दुख नहीं होता? हमने क्रिकेट को कितना ज्यादा प्यार किया है, हमारे खून में रग-रग में क्रिकेट है। हम क्रिकेट के साथ ही बड़े हुए हैं और अब जब देखते हैं पाकिस्तान टीम की हा...