नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- महिंद्रा के पोर्टफोलियो के जिस मॉडल ने बीते कुछ सालों में तेजी से रफ्तार पकड़ी है उसका नाम थार है। थार में रॉक्स के जुड़ने के बाद इसकी सेल्स में गजब का बूस्ट देखने को मिला। ऐसे में इस महीने इस लाइफस्टाइल SUV को अब तक के सबसे तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। दरअसल, इस महीने यानी दिसंबर में कंपनी इस पर 1 लाख रुपए का ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद इसकी कीमत में बड़ी कटौती भी हो गई है। इससे पहले नवंबर में इस पर महज 35,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा था। चलिए इसके डिस्काउंट पर एक नजर डालते हैं।थार रॉक्स बेस वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस थार रॉक्स का बेस वैरिएंट MX1 है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके सभी फीचर्स की डिटेल जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और करना होगा। वैसे, थार रॉक्स में ...