नई दिल्ली, जून 2 -- आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में हार के बाद पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर 2 में किसी जख्मी शेर की तरह पलटवार किया। शिकार बनी मुंबई इंडियंस। श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्स ने 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई को ऐसे हराया, जो पहले कभी नहीं हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 200+ का स्कोर बनाते ही अजेय हो जाया करती थी। इस बार 203 रन बनाकर भी किंग्स के कोप से नहीं बच पाई। ये आरसीबी के लिए खतरे की घंटी है। 3 जून को दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। दोनों ने ही एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है लिहाजा इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग को नया सरताज मिलने वाला है। आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी क...