शाहजहांपुर, मार्च 7 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मिला। जिले में असंवैधानिक तौर से कार्य कर रही प्राथमिक शिक्षक संघ की संचालित दूसरी कार्यकारिणी का विरोध किया। जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए और दूसरे संगठन के शिक्षकों पर कहा कि अविधिक पदाधिकारियों पर, संघ नियमावली अनुरूप कार्य ना करने, त्रिवर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर महत्वपूर्ण और अनिवार्य निर्वाचन प्रक्रिया 10-12 साल से न करने, आम शिक्षकों और विभाग को गुमराह कर केवल चंदे के नाम पर धन उगाही करने करने का आरोप लगाया। आपत्तियों पर इन्हे दोषी मानते हुए इनके संगठन कार्य कों प्रतिबंधित करने की बात रखी। मुलाकात करते समय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्...