रामपुर, सितम्बर 14 -- गौ सेवा गोपाल सेवा समिति के तत्वाधान में आदर्श धर्मशाला में चल रही श्री मदभागवत कथा के तीसरे दिवस पंडित व्यास कन्हैया लाल शर्मा ठाकुर जी ने भक्त प्रहलाद चरित्र एवं वामन भगवान की अवतार की कथा का वर्णन करते हुए भक्तों को बताया कि भगवान अपने भक्त की रक्षा प्रत्येक क्षण करते हैं। जिस प्रकार भक्त प्रहलाद ने नारद मुनि द्वारा बताए गए मंत्र का आह्वान करते हुए भगवान की भक्ति की और उसे अपने पिता हिरण्यकश्यप की आज्ञा ना मानकर ईश्वर भक्ति की और भगवान उनकी रक्षा के लिए खंबे से प्रकट होकर रक्षा की। वामन भगवान की कथा द्रोपदी चीर हरण लक्ष्य ग्रह से पांडवों की रक्षा करी आदि का वर्णन किया। पांडवों की रक्षा के लिए अर्थात धर्म की रक्षा के लिए भगवान पांडवों के युद्ध में सारथी बनकर रक्षाकारी श्राद्ध पक्ष पक्ष की महत्व को बताते हुए व्यास ज...