देवघर, नवम्बर 28 -- मधुपुर प्रतिनिधि सेठ विल्ला अवस्थित निजी आवास में गुरुवार को कांग्रेस के तीन जिला के संयोजक शबाना खातून व अवधेश प्रजापति ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मीडिया टैलेंट हंट के तहत पार्टी प्रवक्ता नियुक्ति के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ चलाया जा रहा है। कहा कि पार्टी का प्रवक्ता बनाने के लिए जिला, प्रखंड व गांव स्तर से प्रतिभा खोजने का काम किया जा रहा है। कहा कि प्रवक्ता ऐसा हो जो पार्टी के विचारों को अपने टैलेंट के बल पर किसी भी मंच पर मजबूती से रख सके। इसके लिए लिंक के माध्यम से ऑन लाईन फॉर्म भरा जाएगा। कहा कि कांग्रेस के विचारों को चयनित प्रवक्ता अपने टैलेंट के बल पर जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। देश की आजादी में अहम योगदान देने वालों की भावना को ध्या...