हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है. जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो। वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं। अखण्ड भारत के संकल्प को कैसे त्याग सकते हैं। किन्तु लक्ष्य के शिखर पर पहुंचने के लिये यथार्थ की कंकरीली-पथरीली, कहीं कांटे तो कहीं दलदल, कहीं गहरी खाई तो कहीं रपटीली चढ़ाई से होकर गुजरना ही होगा। यह बातें गुरुवार को मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने बागला इंटर कालेज में अखंड भारत संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहा जो देश अपने पूर्वजों को भूल जाता है वह समाज के...