रामगढ़, अप्रैल 9 -- पतरातू। हम करेंगे वोट लेकिन हमें रोजगार की गारंटी चाहिए। यह कहना है पतरातू प्रखंड के पलानी गांव के संथाल बहुल बथान टोला के लोगों का। आदिवासी बहुल क्षेत्र के इस गांव के लोग गरीबी में दिन गुजार रहे हैं। सड़क पानी और स्वास्थ्य का घोर अभाव है। पलानी गांव की पहुंच रोड़ अत्यंत जर्जर है। जबकि इस टोला के लिए सड़क के लिए कोई पूछने वाला कोई नहीं है। बरसात के दिनों में पुत्रीया नाला में जब पानी भर जाता है तो यह टोला कट जाता है।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यहां किसी भी तरह का कोई उत्साह नहीं है। उनका कहना है कि वर्षों से लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाता है किंतु उनके जीवन में अंधेरा ही अंधेरा है। तो फिर वोट को लेकर किस तरह का उत्साह होगा। उन्हें अनुमान है कि हर 5 वर्ष में होने वाले लोकसभा के चुनाव में जो उम्मीदवार होंगे। उनके कार्यकर्...