नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- फराह खान आज बॉलीवुड की सबसे सफल कोरियोग्राफर और डायरेक्टर्स में से एक हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफी से की थी। हाल ही में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों का एक मजेदार और हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया। यह बात उनकी डेब्यू फिल्मजो जीता वही सिकंदर से जुड़ी है। फराह ने बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म में एक अनचाहा कैमियो रोल करना पड़ा, जिसमें उन्हें एक्टर दीपक तिजोरी को किस करना था। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस सीन को करने के लिए उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला था।'दीपक तिजोरी ने किया किस फराह खान ने शान के साथ व्लॉग में बताया, 'शान, पहली फिल्म जो मैंने की थी वो थी, जो जीता वही सिकंदर।' इस पर शान बोले, 'हां, मैं वहां सेक्सोफोन के साथ था।' फराह बोलीं, 'मैं जूनियर डांसर थी।' फराह ने बताया कि वह असिस्टेंट...