नई दिल्ली, अगस्त 2 -- PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) में लोगों को संबांधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है-जो जितना पिछड़ा उसे उतनी प्राथमिकता। पीएम मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी के बनौली स्थित सभास्थल से 2183 करोड़ की सौगातें दीं। इनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी विकास की 52 परियोजनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ की धनराशि डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कृषि अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। यह आंकड़ा सुनकर ...