नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा हुक्का विवाद आजकल चर्चा में है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक पुराना वीडियो क्लिप अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और धोनी की कथित हुक्का पार्टियों की फिर चर्चा होने लगी। मीम बनने लगे। पठान ने 2020 के उस इंटरव्यू में धोनी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह कोई ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो किसी के लिए उसके कमरे में जाकर हुक्का तैयार करें। पठान के बाद अब पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने धोनी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनका जवाब देना बताता है कि उनका जमीर कसूरवार है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का ताजा बयान इरफान पठान के पुराने इंटरव्यू के अब वायरल हुए वीडियो क्लिप के बाद आया है। पठान ने अपने आखिरी वनडे में 5 विकेट लेने के बावजूद ड्रॉप किए जाने को समझ से परे बताया था। उन्होंने इंटरव्यू के द...