जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसके नेताओं के द्वारा आज से जीएसटी कटौती से जनता को मिलने वाले फायदे गिना रहे हैं और खूब वाह-वाही लूट रहे हैं। लेकिन वे उनसे पूछना चाहते हैं कि आपने 11 वर्षों तक जीएसटी बढ़ाकर जो जनता को लूटा, छोटे-छोटे व्यापारियों को कंगाल कर दिया, उनकी हाय कौन लेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जीएसटी के बढ़े हुए कुप्रभाव एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल के 11 वर्षों में बंद हुए उद्योग धंधों और जनता पर अनावश्यक रूप से थोपे गए जीएसटी के आर्थिक बोझ की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता के नशे में बिना सोचे समझे मनमाने ढंग से बढ़ाए गये जीएसटी के 11 वर्षों के कार्यकाल में लगभग 900 लाख करोड़ का बोझ जनता पर डाला, जो बेह...