प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हमारी सरकार सेवा भाव से कार्य करती है, यह बाढ़ आपदा है, लेकिन सरकार की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी अधिकारी इसे सेवा का अवसर मानते हुए सेवाभाव से कार्य करें। यह बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बाढ़ राहत आपदा की सर्किट हाउस में हुई बैठक में अफसरों से कही। उन्होंने बाढ़ राहत केन्द्रों में मिल रहे भोजन इत्यादि की गुणवत्ता व मात्रा का विशेष ध्यान देने के लिए कहा। डिप्टी सीएम ने शिविरों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद पानी कम होने पर स्वास्थ्य व स्वच्छता की अभी से तैयारी करें, जिससे कि बीमारियां न फैलने पाएं। जिलाधिकारी से एसडीआरफए, एनडीआरएफ, राहत शिविर व नोडल अधिकारियों की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध क...