गुवाहाटी, सितम्बर 30 -- दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने सोमवार को कहा कि उनका परिवार यह जानना चाहता है कि जुबिन के अंतिम क्षणों में ऐसा क्या हुआ था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए। गरिमा ने गुवाहाटी में गायक की मृत्यु के ग्यारहवें दिन होने वाले अनुष्ठानों के बाद संवाददाताओं से कहा, ''हम जानना चाहते हैं कि उनके साथ क्या हुआ, ऐसा क्यों हुआ और यह लापरवाही कैसे हो सकती है? हम जवाब चाहते हैं।'' गरिमा ने कहा कि जो लोग उनके साथ नौका पर (उनकी मृत्यु से पहले) और घटनास्थल पर थे, उन्हें ''इसका उत्तर देना होगा''। गरिमा ने कहा, ''जब उन्हें पता था कि जुबिन तैरने की हालत में नहीं हैं, तो उन्हें पानी से क्यों नहीं निकाला गया? वे ऐसा कर सकते थे।'' उन्होंने बताया कि जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ ...