नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- इंग्लैंड ने शनिवार 27 दिसंबर को एमसीजी के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इग्लिंश टीम ने 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जीत हासिल की है। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो दाए हाथ के युवा तेज गेंदबाज जोश टंग रहे। उन्होंने पूरे मैच में 7 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पंजा खोला था, जबकि दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए थे। जोश टंग की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैदान पर संघर्ष करते नजर आए और इंग्लैंड ने अपनी यादगार दर्ज की। इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे जोश टंग के लिए पिछले दो साल काफी मुश्किलों भरे रहे। लगातार बीमारी और चोट से जूझ रहे टंग के मन में एक वक्त को तो ऐसा भी आया था कि वे क्रिकेट से संन्यास ले लें। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और बीमारियों और च...